केंद्र ने राज्यों से कहा- कोरोना की अतिरिक्त पाबंदियां खत्म करें

पिछले 24 घंटे में 27,409 नए मामले सामने आए

नई दिल्ली/दि.17 – केंद्र सरकार ने देश में कोरोना के मामलों की लगातार घटती संख्या के मद्देनजर राज्यों से महामारी की रोकथाम के लिए लगाए अतिरिक्त प्रतिबंधों को कम करने या खत्म करने को कहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इस संबंध में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि भारत में कोविड-19 महामारी के मामलों में 21 जनवरी से लगातार घटने का रुझान है.
पिछले हफ्ते औसत दैनिक मामले 50,476 थे. पिछले 24 घंटे में 27,409 नये मामले सामने आए. रोजाना संक्रमण दर 15 फरवरी को घटकर 3.63 प्रतिशत रह गई. भूषण ने कहा कि शुरुआत में अधिक मामले सामने आने के मद्देनजर कुछ राज्यों ने अपनी सीमाओं और हवाईअड्डों पर अतिरिक्त पाबंदियां लगाई थी. कोविड-19 जन स्वास्थ्य चुनौती से प्रभावी रुप से निपटने के साथ-साथ यह भी समान रुप से महत्वपूर्ण है कि लोगों की आवाजाही और आर्थिक गतिविधियां राज्यस्तर पर लगाई गई अतिरिक्त पाबंदियों के चलते प्रभावित न हो.

Back to top button