देश दुनिया
केंद्र सरकार को छात्रों की जिंदगी की परवाह नहीं
भारतीय युवा कांग्रेस ने शिक्षा मंत्रालय के बाहर किया जंगी प्रदर्शन
-
जेईई व नीट परीक्षा स्थगित करने की है मांग।
नई दिल्ली, 29 : जेईई और नीट परीक्षाओं को स्थिगित करने की मांग को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस ने आज नई दिल्ली में शिक्षा मंत्रालय के बाहर छात्रों को साथ लेकर र्प्रदर्शन किया। इस जंगी प्रदर्शन का नेतृत्व भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव तथा दिल्ली प्रदेश युवक कांग्रेस के प्रभारी हरीश भैया पवार प्रमुखता से उपस्थित हुये| युवा कांग्रेस के इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में छात्रों व युवाओं ने हिस्सा लिया। श्री निवास ने कहा, ‘भारत में कोरोना विकराल रूप ले चुका है 24 लाख 55 हजार छात्रों की जान जोखिम में डालकर जेईई और नीट परीक्षा का आयोजन करने जा रही है। कोरोना काल में परीक्षा लेने का फैसला यह दिखाता है कि उन्हें छात्रों की जिदंगी की केई परवाह नहीं है। ’
‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और 10 राज्यों के मुख्यमंत्री सहित छात्रों के परिजन भी मोदी सरकार से जेईई और नीट परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार अपनी जिद के सामने किसी की सुन नहीं रही है। मोदी जी, आप छात्रों की जिंदगी से खेलना बंद कीजिए और सभी पक्षों से बात करके एक सार्थक समाधान की पहल कीजिए।’
गौरतलब है कि जेईई और नीट प्रवेश परीक्षा अप्रैल और मई में किया जाना प्रस्तावित था लेकिन कोरोना के चलते इन परीक्षाओं को स्थगित किया गया था लेकिन अब फिर से सितबंर में परीक्षा की नई तारीखें घोषित कर दी गई है। दिल्ली युवा कांग्रेस प्रभारी श्री भैया पवार ने कहा ‘मई-जून में जब कोरोना का खतरा कम था तब परीक्षायें स्थगित कर दी गई और अब जबकि 32 लाख से ज्यादा कोरोना केस हो चुके हैं तो सरकार परीक्षायें आयोजित कर रही है। यह सब किसके दबाव में किया जा रहा है। छात्र और परिजन कोरोना का लेकर डर रहे हैं और सरकार परीक्षा कराने पर अड़ी हुई है। हमारी मांग है कि इन परीक्षाओं को अगले 3 महीनों के लिए टाल दिया जाए। इसके विकल्पों पर विचार किये बिना फैसला करना उचित नहीं है।’
कोरोना माहमारी को लेकर देश में आपातकालीन स्थितियां बनी हुई हैं संसद का सत्र नहीं हो रहा है, कोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई हो रही है, असम और बिहार में बाढ़ जैसी आपदा आई हुई है। सिर्फ स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं सीमित हवाई उड़ाने चल रही हैं ऐसे में लगभग 25 लाख छात्रों को परिवहन और होटल जैसी जरूरी साधन उपलब्ध नही कराये जा सकेंगे। अतः जरूरी है कि सरकार इस फैसले पर पुनर्विचार करें और परीक्षाओं को स्थगित करे। , ‘होटल बंद, स्कूल कॉलेज बंद, ट्रेन परिवहन सामान्य नहीं हुआ है। कोरोना के कारण न्यायालयों में सामान्य काम-काज तक बंद है लेकिन सरकार को परीक्षाएं करवाना है। छात्रों के जीवन को खतरे में डालकर आखिर, किससे बदला लेना चाहती है मोदी सरकार? सरकार शामिल पक्षों को सुने बिना एकतरफा और अतार्किक फैसले ले रही है। हम छात्रों की मांग को लेकर संघर्षरत हैं और संघर्ष करते रहेंगे। ’
इस अवसर पर महाराष्ट्र युवक कांग्रेस के प्रभारी हरपाल सिंह ,दिल्ली प्रदेश युवक कांग्रेस सह प्रभारी खुशबू शर्मा,दिल्ली युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष रणविजय सिंह दिल्ली प्रदेश युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष शुभम शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे