देश दुनिया

केंद्र सरकार कर रही देश को बेचने का काम

राज्यसभा सदस्य नीरज डांगी ने आम बजट को बताया निराशाजनक

जयपुर/दि.१ – राजस्थान से राज्यसभा सदस्य नीरज डांगी ने आम बजट को निराशा जनक बताते हुए सोमवार को कहा कि इस बजट के जरिए केंद्र सरकार ने बस देश को बेचने का काम ही बड़ी सफाई से किया है.
संसद में सोमवार को पेश आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए डांगी ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने कुछ चुनिन्दा उद्योगपतियों को मजबूत करने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार देश को बेचने का काम बड़ी ही सफाई से कर रही है, बजट में नये-नये बिंदुओं को जोड़कर राजकीय उपक्रमों को बेचने का काम किया जा रहा है.
डांगी के कहा, ”आज पेश बजट में केन्द्र सरकार ने तय कर दिया है कि वह हवाई अड्डे, सरकारी बैंक, सड़कें, बिजली पारेषन लाइन, रेलवे, वेयरहाउस, गेल, इण्डियन आयल पाइप लाइन, जनरल इंश्योरेंस व स्टेडियम आदि को अपने चहेते उद्योगपतियों के हाथ बेचेगी. सरकार देश को निजी हाथों में सौंपने का काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि आम बजट में बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) सीमा को बढ़ाया जाना भाजपा की दोहरी नीति को प्रदर्शित करता है, इसी प्रकार बजट में युवाओं के रोजगार को दरकिनार किया गया है.

Related Articles

Back to top button