केंद्र सरकार 150 रु. की दर से ही खरीदेगी वैक्सीन की हर डोज
राज्यों को करीब 35 हजार करोड रुपए की होगी बचत
नई दिल्ली/दि.11 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने 18 साल से उपर के लोगों के लिए वैक्सीन खरीद की प्रक्रिया शुरु कर दी है. केंद्र सरकार फिलहाल वैक्सीन की हर डोज 150 रुपए में ही खरीदेगी. राज्यों के हिस्से की वैक्सीन भी इसी दर पर खरीदी जाएगी. हालांकि निजी अस्पतालों के लिए वैक्सीन की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. निजी अस्पतालों के लिए प्रति डोज सर्विस चार्ज 150 रुपए तय किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार द्बारा वैक्सीन खरीदने के इस निर्णय के बाद राज्य सरकारों को करीब 35 हजार करोड रुपए की बचत होगी. यही नहीं, इस वैक्सीन को केंद्र अब करीब 17 हजार करोड रुपए में खरीद लेगी. केंद्र सरकार ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन के 44 करोड डोज का ऑर्डर भी दे दिया है. सरकार ने कहा है कि, वैक्सीन जिस दर पर पहले खरीदी जा रही थी, उसी दर पर 18 से 45 साल वालों के लिए भी खरीदने का निर्णय लिया गया है. हालांकि कंपनियां एक बार फिर वैक्सीन की कीमतों पर मोलभाव करना चाहती थी लेकिन केंद्र ने इससे साफ इंकार कर दिया. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार 18 से 45 आयु वर्ग के करीब 60 करोड लोगों को वैक्सीन लगनी है. इसमें से करीब चार करोड डोज लग चुकी है. बाकी बचे करीब 56 करोड लोगों को 112 करोड डोज लगनी है.
ऐसे समझें खर्च का गणित
वर्तमान में देश में 90 फीसदी वैक्सीन कोविशील्ड की लग रही है जबकि 10 फीसदी से कुछ ज्यादा कोवैक्सीन लग रही है. इस आधार पर बाकी बचे 56 करोड लोगों को लगने वाले 112 करोड डोज पर राज्य सरकार को 34,720 करोड रुपए खर्च करने पडते, जबकि केंद्र को इतनी डोज के लिए 20,160 करोड रुपए खर्च करने पडेंगे. राज्यों को 112 करोड डोज में 10 फीसदी के हिसाब से कोवैक्सीन की 112 करोड डोज के लिए 400 रुपए प्रति डोज के हिसाब से 4,480 रुपए खर्च करने पडते जबकि कोविशील्ड की 100.8 करोड डोज के लिए प्रति डोज 300 रुपए के हिसाब से 30.240 करोड रुपए खर्च करने पडते.