देश दुनिया

कोरोना को लेकर केंद्र सरकार का रवैया असंवेदनशील

युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भैया पवार का कथन

हिं.स./दि.३

नई दिल्ली – देश में इस समय १७ लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसके तेजी से फैलने का खतरा बढता जा रहा है, लेकिन केंद्र सरकार के पास इस महामारी से लडने की रणनीति नहीं है. उल्टे प्रधानमंत्री और उनके मंत्री कोरोना माहमारी से निपटने की बजाय अनर्गल बयानबाजी करके असंवेदनशीलता का परिचय दे रहे हैं. इसी गैर जिम्मेदार रवैये के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस ने दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के ३० जनवरी रोड स्थित सरकारी आवास के सामने पीपीई किट और मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंqसग के साथ युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री भैया पवार के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस ने कोरोना से लडने के केंद्र सरकार के अवैज्ञानिक प्रयासों की आलोचना की. प्रधानमंत्री ने २१ दिन घर में रहने को कहा था लेकिन आज १८५ दिन के बाद देश में कोरोना से १७ लाख लोग संक्रमित हो चुके है और यह संख्या बढती ही जा रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के लोगों से थाली-ताली और बर्तन बजवाये. अब केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बता रहे है कि, भाभीजी पापड को कोरोना महामारी से लडने में मददगार है. वहीं स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनीकुमार कहते हैं कि १५-२० मिनिट धूप में खडे रहने से कोरोना भाग जायेगा. एक तरफ जहां देशवासी माहामारी से परेशान हैं. वहीं केंद्रीय मंत्रियों का गैरजिमम्मेदार रवैया हैरान करने वाला है. दिल्ली युवा कांग्रेस प्रभारी भैया पवार ने इस अवसर पर कहा, जहां एक तरफ देश वैश्विक महामारी के दौर से गुजर रहा है, वहीं दूसरी तरफ मोदी जी और उनके मंत्री अनर्गल बयानबाजी कर लोगो की दुःख तकलीफ मे उनका मजाक उडा रहे हैं. कोई कहता है पापड खाओ, धूप में खडे रहो. ताली बजाओ, मोमबत्ती जलाओ, गोमूत्र पियो. यह सब अहंकार और असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है. केंद्र सरकार की असंवेदनशीलता के कारण आज भारत के लोग तेजी से कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं और केंद्र सरकार के मंत्री अनर्गल बयानों से जनता का अपमान कर रहे हैं और प्रधानमंत्री इनसे जवाब मांगने के बजाये चुप है. हम मांग करते है कि ऐसे नकारा मंत्रियों को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. युवा कांग्रेस के इस प्रदर्शन में दिल्ली युवा कांग्रेस के अनेको पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button