देश दुनिया

केंद्र सरकार की दिवाली, 10 लाख करोड की कमाई

केवल कर संकलन 22 फीसद बढ़ा

नई दिल्ली/दि.11– चालू वित्तिय वर्ष में नवंबर तक केवल कर संकलन 22 प्रतिशत से बढ़कर 10.60 लाख करोड तक पहुंचने की जानकारी शुक्रवार को आयकर विभाग ने दी. वित्तीय बजट में निश्चित लक्ष्य से अधिक हुआ संकलन 58 प्रतिशत से अधिक रहने की बात विभाग ने स्पष्ट की. दिवाली की पृष्ठभूमि पर सरकार के लिए यह खुशी की बात है.
कंपनी से मिले कर में 12.48 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है तथा व्यक्तिगत करदाताओं से मिलनेवाला आयकर 31.77 प्रतिशत बढ़ा है, ऐसा आयकर विभाग ने कहा.

* 1.77 लाख करोड करदाताओं को लौटाए
करदाताओं को लौटाने के बाद 10.60 लाख करोड का कर संकलन हुआ. 1 अप्रैल से 9 नवंबर की कालावधि में 1.77 लाख करोड लौटाए है. 2023-24 वर्ष के लिए कर संकलन 18.23 लाख करोड होगा, ऐसा अनुमान था. यह पिछले वर्ष की तुलना में 9.75 प3तिशत अधिक है.

Back to top button