देश दुनिया

पालकमंत्री बदलना कर्मचारी बदलना जितना आसान नहीं

(satej patil) गृहराज्य मंत्री पाटील ने भाजपा नेता महाडीक पर किया कटाक्ष

हिं.स./दि.१७

मुंबई – भाजपा नेता पूर्व सांसद धनंजय म्हाडीक के कोल्हापुर के पालकमंत्री को बदलने की मांग पर कटाक्ष करते हुए राज्य के गृहमंत्री तथा जिले के पालमंत्री सतेज पाटील ने कटाक्ष करते हुए कहा कि, जिले का पालकमंत्री बदलना पेट्रोल पंप के कर्मचारी को बदलने जितना आसान है क्या. राज्य के मंत्री सतेज पाटील ने आगे कहा कि, महाडीक मुझे निष्क्रीय कर रहे है. किंतु मैं कोरोना काल में भी सक्रीय था और महाडीक कितने सक्रिय है. लोग यह देख रहे है. उनकी सक्रियता को देखते हुए कटाक्ष करते हुए सतेज पाटील ने कहा कि, वे कितने सक्रिय है. जनता ने उन्हें पौने ३ लाख वोटों से हराकर दिखा दिया. राज्य के मंत्री पाटील ने आगे कहा कि, महाडीक को लोकसभा चुनाव हारे हुए १ साल से ज्यादा समय हो गया है. लेकिन महाडीक ने अभी तक दिल्ली का बंगला नहीं छोडा है. उल्लेखनीय है कि, धनंजय म्हाडीक ने हाल ही में कहा था कि, कोल्हापुर के पालकमंत्री निष्क्रीय है और उनकी निष्क्रीयता के चलते जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ रही है. इसलिए उन्हें हटा दिया जाए और हसन मुश्रीफ को पालकमंत्री बना दिया जाना चाहिए. इस बयान पर राज्य के गृहराज्य मंत्री सतेज पाटील ने म्हाडीक के उस बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, पालकमंत्री बदलना आसान नहीं है.

Related Articles

Back to top button