देश दुनिया

गुगल फोटोज सर्विस इस्तेमाल करने पर पडेंगे चार्जेस

आगामी १ जून २०२१ से लागू होगा

नई दिल्ली/दि.१२– हाई क्वालिटी फोटोज के लिए गूगल की त्रशशद्दद्यद्ग क्कद्धशह्लश सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए अब चार्जेस देने पड़ेंगे. गूगल ने ऐलान किया है कि 1 जून, 2021 बाद गूगल फोटो सेवा फ्री नहीं रह जाएगी. यानी अगले साल से इस क्लाउड सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे. बताते चलें कि अभी कोई भी यूजर गूगल फोटो में अपने अनलिमिटेड तस्वीरें रख सकता है. और इसके लिए कंपनी आपसे कोई चार्ज नहीं वसूलती.
टेक साइट दि वर्ज के अनुसार गूगल ने ऐलान किया है कि अगले साल से अपने गूगल फोटो सर्विस के लिए यूजर्स से पैसा वसूलेगा. हालांकि गूगल से साफ किया है कि 1 जून से पहले 15जीबी स्टोरेज पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. यानी यूजर्स अगले साल तक अपने लिए किसी दूसरे क्लाउड सर्विस में आराम से माइग्रेट कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button