छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान नहीं हुआ
यदि अपमान हुआ होता तो मैंने उसी समय और वहीं इस्तीफा दिया होता
हिं.स./दि.२३
नई दिल्ली-यदि छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान हुआ होता तो मैंने उसी समय और वहीं इस्तीफा दिया होता. वैकंया नायडू ने कुछ भी गलत नहीं किया अगर गलत किया होता तो मैं ही माफी की मांग करता, ऐसी प्रतिक्रिया राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता उदयनराजे भोसले ने दी.
राज्यसभा में सांसद की शपथ लेने के पश्चात जयभवानी जय शिवाजी की घोषणा होने की राजनीति पर सांसद उदयन राजे भोसले ने गुरूवार को दिल्ली में पत्रकार परिषद लेकर शपथ विधि के समय क्या हुआ. इसकी जानकारी दी. सांसद उदयनराजे ने उपस्थित पत्रकारों के समक्ष कहा कि राज्यसभा के सभापति वैंकया नायडू ने आक्षेप लिया वह राज्यघटना में नहीं लिया. छत्रपति शिवाजी महाराज का अगर अपमान हुआ होता तो मैं चुप नहीं बैठता, ऐसा सांसद उदयन राजे भोसले ने कहा.
पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद उदयन राजे भोसले ने आगे कहा कि मेरी राजनीति करनेवालों से हाथ जोडक़र विनती है कि अब तक अनेको विषय को लेकर सभागृह में राजनीति की गई. छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर राजनीति न करे. जो घटना हुई ही नहीं उसे दर्शाने का प्रयत्न न करें.
बुधवार को राज्यसभा में सांसद पद की शपथ लेते समय जयहिन्द, जय महाराष्ट्र, जय भवानी जय शिवाजी का जयघोष करते हुए शपथ ली थी. उस पर राज्यसभा के सभापति व उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने इस प्रकार की घोषणा ना करें, ऐसा कहा था. उसी दरमियान इस घटना का वीडियो वायरल होने के पश्चात शिवप्रेमियो ने तीव्र नाराजी व्यक्त कर रहे है. इस पर राज्यसभा के नवनिर्वाचित भाजपा के सांसद उदय राजे भोसले ने पत्रकार परिषद में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.