देश दुनिया

बलिया में बिना दूल्हों के हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह

दुल्हनों ने खुद ही डाली वरमाला

बलिया/दि.31- उत्तर प्रदेश के बलिया में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चर्चा में है. इसमें बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. 25 जनवरी को 545 जोड़ों की शादी हुई थी. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि बिना दूल्हा के दुल्हनों की शादी करा दी गई है. दुल्हनें खुद ही वरमाला डाल रही हैं. मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच के आदेश दिए गए हैं.

विकास खंड मनियर में 25 जनवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें 545 कन्याओं का विवाह हुआ था। सामूहिक विवाह योजना में दोबारा लाभ लेने के लिए शादीशुदा दोबारा बैठ गए। कई के तो बच्चे भी हैं. वहीं, दुल्हनें खुद के गले में अपने आप वरमाला डालती हुईं दिखाई दे रही हैं. वीडियो वायरल होते ही प्रशासन तक में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में मुकदमा दर्ज किया गया। डीएम रवींद्र कुमार के आदेश पर तीन जिलास्तरीय अधिकारियों की टीम गठित की गई. गठित टीम की रिपोर्ट के आधार पर सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण सुनील कुमार यादव के अलावा अपात्र मिले लाभार्थी मानिकपुर की अर्चना, रंजना यादव, सुमन चौहान, सुल्तानपुर की प्रियंका, सोनम राजभर, पूजा, संजू, रमिता के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा मनियर थाने में दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button