नेपाली सेना के प्रमुख जनरल पूर्ण चंद्र थापा हुए क्वारंटीन
सेना प्रमुख के खानसामा पाए गए संक्रमित
काठमांडू/दि.२७– नेपाल की सेना के प्रमुख जनरल पूर्ण चंद्र थापा पृथक-वास में चले गए हैं. उनका खानसामा कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है. सेना ने एक बयान में बताया कि सेना प्रमुख के आवास में कार्यरत एक खानसामा कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद जनरल थापा रविवार सुबह से पृथक-वास में हैं.बयान में कहा गया है,स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय के निर्देशों के बाद से थापा पृथक-वास में रह रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, नेपाल में सुरक्षा कर्मी तथा स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. नेपाल की सेना एवं पुलिस के करीब पांच हजार कर्मी कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं.सूत्रों ने बताया कि सेना के दो कर्मियों की कोविड-19 के कारण मौत हो चुकी है. इस बीच, देश में रविवार को 1573 और मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कुल मामले 73,394 हो गए हैं.
संक्रमण से 53,898 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. रविवार को नौ और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 477 पहुंच गई है.