देश दुनिया

दिव्यांग बालको को मिलेगी ‘ई-सामग्री’

डिजिटल शिक्षा के लिए सूचना को केन्द्र की मंजूरी

नई दिल्ली/दि.10 – दिव्यांग बालको के लिए डिजिटल शिक्षा के लिए उच्च क्वालिटी की सामग्री विकसित करने के लिए मार्गदर्शक सूचना प्रसिध्द करने को केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को मंजूरी दी. जिसके कारण प्रयोगशील समझने योग्य और आंतरराष्ट्रीय दर्जे की सामग्री दिव्यांग विद्यार्थियोें के लिए उपलब्ध होगी.
इस डिजिटल ऑनलाईन ऑन-एयर शिक्षा संबंधित सभी प्रयासों को एकत्रीकरण करने के लिए ई-विद्या यह उपक्रम विगत वर्ष शुरू किया गया. इस अंतर्गत दिव्यांग बालको के लिए ई-सामग्री विकसित करने के लिए यह विशेष उपक्रम चलाया जा रहा है.
इसके लिए शिक्षा मंत्रालय की साक्षरता और शालेय शिक्षा विभाग ने इन बालको के लिए ई-सामग्री विकसित करने संबंध मेें शिफारस करने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति स्थापित की थी. उन्होंने तैयार की गई रिपोर्ट केन्द्र सरकार ने स्वीकारी है. डिजिटल पुस्तक के साथ पुरवणी ई-सामग्री विकसित करने के संबंध मेें विशेष मार्गदर्शक सूचना की शिफारस समिति ने की है. वैचारिक और विकास संबंध के व्यंग, बहुव्यंगता, ऑटिझम स्पेक्ट्रम बीमारी, श्रवण दोष, अंधत्व, अध्ाू द़ृष्टि, बहरापन और सुनने में तकलीफ आदि दिव्यांग प्रकार के विद्यार्थियों को लाभ होगा.

रिपोर्ट की सूचना

– ई-सामग्री विकसित करते समय उसके लिखित सामग्री, तख्ते, आकृतिया, द़ृश्य, ध्वनी, चलचित्र, तैयार करते समय राष्ट्रीय मानक और आंतरराष्ट्रीय मानक का पालन करें.
बालको की विशेष जरूरत पूरी होने के लिए योग्य शैक्षणिक छात्रावास होना चाहिए.
– पुस्तके चरण-चरण पर उपलब्ध हो ऐसा डिजिटल स्वरूप मेें रूपांतरित करें.
– डिजिटल पुस्तको की लिखित, ध्वनी, चलचित्र, सांकेतिक भाषा सामग्री विविध माध्यम से उपलब्ध करें.
– माध्यम चुनने की व वह शुरू बंद करने की सुविधा भी होनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button