नई दिल्ली/दि. 10 – BSF ने पश्चिम बंगाल में भारत और बांग्लादेश सीमा इलाके से एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार को कालियाचक थाना क्षेत्र के मिलिक सुल्तानपुर इलाके से चीनी नागरिक की गिरफ्तारी हुई. उसके पास से एक लैपटॉप, तीन मोबाइल कैमरे समेत कई कागजात बरामद किए गए हैं. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक ये चीनी नागरिक कैमरे से इलाके की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था. इस बात का शक है कि वो चीन का जासूस हो सकता है. फिलहाल बीएसएफ की टीम उसे महदीपुर इलाके के कैंप में लाई, जहां उससे पूछताछ चल रही है.
चीनी नागरिक के पास से बांग्लादेश का वीजा और पासपोर्ट बरामद किया गया. शुरुआती जांच के मुताबिक वो कंटीले तार वाले इलाके से भारतीय सीमा में दाखिल हुआ था. उसकी पहचान हान जुम वेई (45) के रूप में हुई है और वो चीन के बीजिंग का रहने वाला है. उसके पास से लैपटॉप, बांग्लादेशी नोट, अमेरिकी डॉलर और कई तरह के कागजात मिले हैं. मिली जानकारी के मुताबिक ये चीनी नागरिक भारत-बांग्लादेश सीमा और उसके आसपास तस्वीरें ले रहा था. इसी दौरान नजर बचाकर कांटेदार तार वाले इलाके से भारत में घुस गया. BSF के जवानों ने उसे भारतीय सीमा में संदिग्ध हालत में घूमते देखा, तो फौरन गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि वो पहले भी 4 बार भारत आ चुका है. उसके बिजनेस पार्टनर को ATS लखनऊ ने गिरफ्तार कर लिया था. उसने बांग्ला देश के लिए बिजनेस वीजा बनवाया और ढाका होते हुए सीमाप पर पहुंच गया. पूछताछ में अभी और जानकारी आनी बाकी है.