देश दुनिया

चिराग पासवान को एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाया

बदले में चिराग ने पांचों सांसदों को पार्टी से निकाला

नई दिल्ली/दि. 15 – चिराग पासवान को मंगलवार को बड़ा झटका देते हुए उन्हें लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. चिराग को हटाने के साथ ही सूरजभान सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पार्टी ने सूरजभान सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए चुनाव कराने का प्रभार भी दिया है. उधर फैसले से नाराज चिराग समर्थकों ने लोक जनशक्ति पार्टी के ऑफिस में घुसकर सांसद पशुपति पारस के पोस्टर पर पहले कालिख पोती और फिर चिराग पासवान जिंदाबाद के नारे लगाए.
वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाने पर चिराग पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर सभी पांचों बागी सांसदों को पार्टी से बाहर निकाल दिया. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक वर्चुअल तरीके से हुई. मामले को लेकर चिराग पासवान के जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की उम्मीद है.
नीतीश विरोधी चिराग के फैसलों में कभी पशुपति पारस उनके साथ नहीं रहे. अब जबकि केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान मिलने की बात आई है तो जेडीयू सांसद ललन सिंह और महेश्वर हजारी और दूसरी तरफ एलजेपी के वरिष्ठ नेता सूरजभान सिंह ने इस बड़ी टूट की पटकथा तैयार कर दी, जिसमें हनुमान ने लंका की जगह खुद अपनी किष्किंधा में ही आग लगा ली.रामविलास पासवान ने पार्टी और परिवार दोनों को एक सूत्र में बांधकर रखा. एलजेपी में पहली बार रामविलास पासवान के जाने के बाद, 21साल बाद न सिर्फ पार्टी टूटी बल्कि परिवार भी बिखर गया.

 

Related Articles

Back to top button