देश दुनिया

5 से 18 वर्ष के लोगों पर कोरोना वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल की सिफारिश

नई दिल्ली/दि.12 – देश में पहली बार पांच से 18 वर्ष के लोगों पर कोरोना वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल की सिफारिश की गई है. केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विशेषज्ञ समिति ने यह सिफारिश की है. बाया ग या है कि परीक्षण के बाद वैक्सीन आने में कम से कम चार-पांच महीने का समय लग सकता है. इस आयु वर्ग में परीक्षण का यह पहला मामला है. सिफारिश के बाद भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) को इस पर अंतिम निर्णय लेना है.
कंपनी को पांच से 18 वर्ष के कुल 525 लोगों पर क्लीनिकल ट्रायल करना है. फिलहाल कंपनी की ओर से तीन साइट्स का नाम बताया गया है, जहां परीक्षण होगा. परीक्षण के दौरान इस उम्र के लोगों को भी दो खुराक लगनी है. पहली के बाद दूसरी खुराक 28 वें दिन में लगेगी. दूसरी खुराक के बाद कंपनी वैक्सीन के प्रभाव, साइड इफेक्ट्स के साथ-साथ दूसरे मापदंड पर रिपोर्ट तैयार करेगी.

अमेरिका में बच्चों को भी कोरोना का टीका

अमेरिका में 12 से 15 साल तक उम्र के बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.अमेरिका के खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) ने इस वर्ग के लिए फाइजर बायोएनटेक की वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी है. इससे अब 13 मई से संभवतः बच्चों के टीकाकरण का कार्यक्रम शुरु हो सकेगा.

Related Articles

Back to top button