मुझे व सांसद नवनीत को फंसाने के पीछे पडे हैं सीएम ठाकरे
विधायक रवि राणा ने लगाया आरोप
* बोले : फरार नहीं हूं, दिल्ली में हूं, यहां आकर पकड लो
नई दिल्ली/दि.15– अमरावती में मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर पर स्याही फेंके जाने के मामले में मुझे और सांसद नवनीत राणा को जबरन फंसाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर लगातार पुलिस पर दबाव डाल रही है और राज्य सरकार द्वारा बदले की भावना से काम किया जा रहा है. यहां तक की राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे खुद मुझे और सांसद नवनीत राणा को इस मामले में फंसाने के लिए पीछे पडे हुए है. इस आशय का आरोप विधायक रवि राणा द्वारा लगाया गया है.
इस समय दिल्ली में मौजूद विधायक रवि राणा ने कहा कि, उन्हें इस मामले में फरार बताया जा रहा है, जबकि वे कहीं भागे अथवा छिपे हुए नहीं है, बल्कि पहले दिन से सबको साफ तौर पर बता रहे है कि, वे इस समय दिल्ली में है और जरूरत पडने पर कभी भी अमरावती पहुंच सकते है. इसके बावजूद यदि राज्य सरकार को उन्हें गिरफ्तार की बहुत जल्दबाजी है, तो सरकार को चाहिए कि, महाराष्ट्र पुलिस को दिल्ली भेजकर उन्हें गिरफ्तार कर ले. साथ ही विधायक रवि राणा ने यह भी कहा कि, सांसद नवनीत राणा के अमरावती पहुंचने के बाद उनके साथ अपमानास्पद व्यवहार किया गया और उन्हें एक घंटे तक बिठाये रखने के साथ ही पुलिस ने उनके साथ धक्कामुक्की भी की. एक सांसद के साथ पुलिस द्वारा आरोपी की तरह व्यवहार किया गया है. उधर दूसरी ओर महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील खुद पुलिस को फोन करते हुए रवि राणा को फंसाने का निर्देश दे रहे है, लेकिन यदि उन्हें गलत तरीके से फंसाने का प्रयास किया जाता है, तो आगे चलकर कोई नया सचिन वाझे खडा हो जायेगा और इस गृहमंत्री का भी अनिल देशमुख होने में समय नहीं लगेगा. यह बात राज्य सरकार ने भूलना नहीं चाहिए.