दिल्ली में पीएम मोदी से मिले सीएम ठाकरे
आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से अधिक बढाने पर हुई चर्चा
नई दिल्ली/दि.8 – महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने मंगलवार को राजधानी नई दिल्ली में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस समय उनके साथ उपमुख्यमंत्री अजीत पवार तथा मंत्री अशोक चव्हाण भी उपस्थित थे. इस मुलाकात के बाद महाराष्ट्र सदन में मीडिया के साथ संवाद साधते हुए सीएम उध्दव ठाकरे ने बताया कि, उनकी प्रधानमंत्री मोदी के साथ बेहद व्यवस्थित ढंग से चर्चा हुई है और पीएम मोदी ने सभी विषयों को बेहद गंभीरतापूर्वक सुना. साथ ही राज्य की समस्याओं को हल करने का आश्वासन भी दिया.
सीएम ठाकरे ने बताया कि, प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष राज्य के बेहद संवेदनशिल विषयों को रखने के साथ ही मराठा आरक्षण, अन्य पिछडावर्गीय आरक्षण, पिछडावर्गीयों को पदोन्नति में आरक्षण जैसे विषयों को रखते हुए कहा गया कि, आरक्षण की अधिकतम सीमा को 50 फीसदी से शिथिल किया जाये, अन्यथा राज्य को अधिकार देने के बावजूद भी आरक्षण का मसला हल नहीं होगा. साथ ही मराठा आरक्षण को लेकर ठोस निर्णय लेते हुए मराठा समाज को न्याय दिये जाने का निवेदन भी पीएम मोदी से किया गया. इसके अलावा राज्य से संबंधित कई महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा करते हुए महाराष्ट्र को 24306 करोड रूपये के जीएसटी की बकाया रकम के साथ-साथ 14 वे वित्त आयोग के 1044 करोड रूपयों की बकाया निधी मिलने की मांग भी की गई. इसके अलावा विधान परिषद में राज्यपाल नियुक्त 12 सदस्यों के मामले को लेकर पीएम मोदी से राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी की शिकायत की गई. इसके अलावा 90 मिनट चली इस चर्चा में पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र में कोविड संक्रमण की स्थिति को लेकर चर्चा करने के साथ-साथ टीकाकरण की स्थिति को लेकर भी चर्चा की गई.