नई दिल्ली/दि.१- आज से कई रसोई गैस सिलेंडर LPG के कीमतों में बदलाव हुआ है. हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों की समीक्षा होती है. कुछ एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 55 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि कुछ की कीमतें अक्टूबर और नवंबर के बाद दिसंबर में भी नहीं बदली हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में सिलेंडर की कीमतें नहीं बदली हैं. दिल्ली में 14.2 किलो का सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 594 रुपये में ही मिलेगा. मुंबई में सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 594 रुपये ही रहेगी. अलावा चेन्नई में ये कीमत 610 रुपये प्रति सिलेंडर है और कोलकाता में इस गैस सिलेंडर की कीमत 620 रुपये ही रहेगी इससे पहले जुलाई में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 4 रुपये तक बढ़ाई गई थी. वहीं, जून महीने के दौरान दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर 11.50 रुपये महंगा हो गया था. जबकि, मई में 162.50 रुपये तक सस्ता हुआ था. हालांकि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अक्टूबर, नवंबर के बाद दिसंबर में समीक्षा के दौरान कीमतें नहीं बढ़ाने का फैसला लिया गया है. हालांकि आशंका थी कि जिस तरह पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं, रसोई गैस भी महंगी होगी. 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर का रेट आज से बढ़ गया है. यह सिलेंडर अब 55 रुपये महंगा मिलेगा. चेन्नई में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर सबसे ज्यादा 56 रुपये महंगा हुआ है. चेन्नई में इसकी कीमतें अब 1410 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई हैं. जबकि दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कर्मशियल सिलेंडर के भाव 55 रुपये बढ़े हैं और अब ये 1296 रुपये हो गया है. इसके अलावा कोलकाता और मुंबई में भी 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर का रेट 55 रुपये बढ़ाया गया है. कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर का नया दाम 131 रुपये और मुंबई में 1244 रुपये है.