देश दुनिया

केंद्र से जीएसटी की पूरी निधि प्राप्त हुई

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी जानकारी

दिल्ली- / दि.26  पिछले कुछ वर्षों से महाराष्ट्र का वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) का हिस्सा केंद्र की ओर बकाया था. यह पूरी निधि केंद्र सरकार ने दे दी है, ऐसी जानकारी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों को दी.
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मल सितारमण ने आयोजित की राज्य के वित्तमंत्री के बजटपूर्व बैठक के लिए फडणवीस दिल्ली आये थे. इस बैठक के बाद उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार ने जीएसटी के 2 हजार करोड रुपए बकाया किश्त दे दी है. जिसके कारण अब केंद्र की ओर जीएसटी को लेकर कोई भी बकाया रकम नहीं है. कैग के अंकेक्षण के बाद और 13 हजार करोड मिलेंगे, ऐसा भी उन्होंने बताया.
केंद्र सरकार व्दारा चलाए जा रहे पुरक पोषक आहार योजना की दर पिछले पांच वर्षोें से बडी नहीं है, इस दर में वृध्दि करने की मांग की गई है. महाराष्ट्र में होने वाली लगातार बारिश से भारी नुकसान होता है, इसके कारण लगातार बारिश के कारण होने वाले नुकसान को आपत्ति व्यवस्थापन के निष्कर्ष में शामिल किया जाए, ऐसी सूचना भी इस समय उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने केंद्र सरकार को दी. बजट में लॉजिस्टिक क्षेत्र के लिए सुविधा दी जाए, इसी तरह एमएसएमई के लिए भविष्य निर्वाह निधि हेतु अनुदान दिया तो रोजागार निर्माण को गति मिलेगी, ऐसा भी उन्होंने सूचित किया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुवाहाटी जा रहे है. इस बारे में बोलने पर उन्होंने कहा कि, इससे पहले कामख्यादेवी का आशीर्वाद उन्हें मिला है, फिर आशीर्वाद मिलेगा, ऐसा भी उन्होंने कहा.

Related Articles

Back to top button