देश दुनिया

कांग्रेस ने किया सोशल मीडिया वॉरियर्स टीम बनाने का ऐलान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दी जानकारी

  • युवाओं से की जुडने की अपील

नई दिल्ली/दि.८-इस साल 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले कांग्रेस ने सोशल मीडिया वॉरियर्स टीम बनाने का ऐलान किया है. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो जारी कर युवाओं से इसमें जुडऩे की अपील की है. इतना ही नहीं कांग्रेस ने इस टीम से जुडऩे के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया है.
कांग्रेस इस टीम के जरिए अपनी पैठ मजबूत करना चाहती है. इस टीम से व्हॉट्सऐप, वेबसाइट और ईमेल के जरिए जुड़ा जा सकता है.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, यह टीम न्याय से लडऩे वाले योद्धाओं की है. यह नफरत की सेना नहीं है. यह हिंसा की सेना नहीं है. सत्य की सेना है. यह एक सेना है जो भारत के विचार का बचाव करेगी.
हर शहर में 5 लाख सोशल मीडिया वॉरियर बनाने का लक्ष्य
इससे पहले सोमवार को कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल, प्रवक्ता पवन खेड़ा और सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता ने इस अभियान की शुरुआत की. पवन बंसल ने कहा, हर शहर से 5 लाख सोशल मीडिया वॉरियर बनाने का लक्ष्य है. इसके माध्यम से देश के सामने मुद्दों को उठाया जाएगा. इन योद्धाओं के माध्यम से विचारों और सिद्धांतों की बात होगी.

Related Articles

Back to top button