महाराष्ट्र में कांग्रेस के कई मंत्रियों पर गिर सकती है गाज
असंतुष्ट विधायकों के पत्र को सोनिया गांधी ने लिया गंभीरता से
* जल्द दिखाई दे सकता है पार्टी व सरकार में कोई बडा बदलाव
नई दिल्ली/दि.2– महाराष्ट्र के कई असंतुष्ट कांग्रेस विधायकोें व नेताओं के पत्र को बेहद गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी अब प्रदेश कांग्रेस में बडा फेरबदल करने के साथ-साथ महाविकास आघाडी सरकारी में शामिल रहनेवाले कांग्रेस के कुछ मंत्रियेां को भी बदलने के पर्याय पर विचार कर रही है. जिसके बारे में कांग्रेस के विधायकों व अन्य वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के उपरांत कोई अंतिम निर्णय लिया जायेगा.
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार में कांग्रेसियों के मंत्रियों पर खुद पार्टी के ही कई विधायक नाराज है. आरोप है कि, इन मंत्रियों द्वारा पार्टी के विधायकों, नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपेक्षा व अनदेखी की जाती है. जिसका परिणाम संगठन पर पड रहा है. इसे लेकर राज्य के कुछ असंतुष्ट विधायकों ने पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी सहित सांसद राहुल गांधी के नाम पत्र लिखकर कुछ चुनिंदा मंत्रियों के संदर्भ में शिकायत की थी. इस पत्र में यह भी कहा गया कि, इन मंत्रियों के कामों को लेकर सतीश चतुर्वेदी, विलास मुत्तेमवार व अनिस अहमद जैसे पुराने नेता भी नाराज है और उनका मानना है कि, पार्टी नेतृत्व द्वारा उनके अनुभव का कोई उपयोग नहीं किया जा रहा है. ऐसे में अब पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी ने पूरे मामले को बेहद गंभीरता से लिया है. जिसके चलते आसार दिखाई दे रहे है कि, बहुत जल्द महाराष्ट्र में पार्टी के भीतर संगठनात्मक बदलाव दिखाई देगा. साथ ही कांग्रेस के कई मंत्रियों को भी बदला जा सकता है.