देश दुनिया

कमजोर हो गई है कांग्रेस, घर बैठने से नहीं चलेगा काम

फारूक अब्दुल्ला ने दिखाया आईना

नई दिल्ली/दि.२३-देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इन दिनों नेतृत्व संकट से गुजर रही है. कांग्रेस के जी-23 नेताओं की ओर से यह बात उठाने के बाद अब दूसरे दल भी कुछ इसी तरह की बात कह रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कांग्रेस को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमजोर हो गई है. देश को बचाने के लिए कांग्रेस को जगाना होगा और मजबूती से खड़ा होना होगा. समाचार एजेंसी के मुताबिक, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने कहा, कांग्रेस कमजोर हो गई है. मैं यह ईमानदारी से यह कह रहा हूं. अगर वे देश को बचाना चाहते हैं तो कांग्रेस को उभरना होगा और मजबूती के साथ खड़ा होना होगा. उन्हें लोगों की तकलीफों पर ध्यान देना होगा. यह सब घर पर बैठकर नहीं होगा.

Related Articles

Back to top button