देश दुनिया

कांग्रेस खुद नहीं जानती उनके नेताओं ने क्या किया और क्या नहीं

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर बोला हमला

नई दिल्ली/दि.१७- एक तरफ, वह (मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ) कह रहे हैं, उन्होंने (पूर्व पीएम राजीव गांधी) बाबरी मस्जिद का ताला खोला जबकि दूसरी तरफ शशि थरूर कहते हैं कि उन्होंने ताला नहीं खोला. कांग्रेस खुद ही नहीं जानती कि उनके नेता ने क्या किया और क्या नहीं. कुछ महीने पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी पूर्व पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस को यह पता ही नहीं है कि उनके नेताओं ने क्या किया है और क्या नहीं किया है.
दरअसल, अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण को लेकर होने वाले भूमि पूजन से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि राजीव गांधी ने जब राम मंदिर का ताला खुलवाया था तभी इसका रास्ता साफ हुआ. आज अगर राजीव गांधी होते खुश होते.उन्होंने कहा था, मैंने छिंदवाड़ा में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की. हमने अपनी सरकार में गौशालाएं बनवाईं, राम-वन-गमन पथ के निर्माण की बाधाएं दूर कीं, महाकाल और ओंकारेश्वर मंदिर के विकास की योजना बनाई. बस हम धर्म का उपयोग राजनीति के लिए नहीं करते हैं, हम इसे इवेंट नहीं बनाते हैं.

Back to top button