देश दुनिया

कांग्रेस का दोगलापन व नाटक उजागर

केंद्रीय मंत्री जावडेकर ने कांग्रेस को याद दिलाया घोषणा पत्र

नई दिल्ली हिंस/दि.१८ – कृषि क्षेत्र से संबंधित तीन विधेयक संसद में रखे है. जिसमें से दो विधेयक मंजूर हो गये है. इन विधेयकों को लेकर कांग्रेस द्वारा सरकार की आलोचना की जा रही है. जिसके संदर्भ में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर में कांग्रेस को उसका घोषणा पत्र याद दिलाते हुए कहा कि, कृषि विधेयकों के विरोध का नाटक करते हुए कांग्रेस का दोगलापन उजागर हो गया है. कांग्रेस द्वारा की जा रही आलोचना का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) ने कहा कि, नये कृषि विधेयक की वजह से किसान अब आजाद हो गये है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, कांग्रेस ने खुद वर्ष २०१९ के अपने चुनावी घोषणापत्र में इन्हीं बातों का आश्वासन दिया था और आज जब केंद्र सरकार ने उन्हीं बातों को विधेयक लाकर पूरा कर लिया है, तो कांग्रेस किसानों के हितों का विरोध करने का नाटक कर रही है.
यह सीधे-सीधे कांग्रेस का दोगलापन है. बता दें कि, संसद में कृषि विधेयक मंजूर होते ही कांग्रेस सांसद राहूल गांधी ने कहा था कि, मोदी सरकार ने काला कानून बनाकर किसानों और खेतीहर मजदूरों के शोषण का रास्ता खोल दिया है और यहां से अब जमीनदारी की नई परंपरा शुरू होगी तथा पीएम मोदी के सभी व्यापारिक मित्र देश के नये जमीनदार होंगे.

Related Articles

Back to top button