उत्तर-पूर्व के विकास में प्रवासी राजस्थानियों का योगदान अहम
असम के मुख्यमंत्री से कहा, ‘प्रवासी राजस्थानियों के हितों का संरक्षण करें’
नई दिल्ली/दि.2 – लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने असम और उत्तर-पूर्व में बडी संख्या में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों के हितों के संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि, उत्तर-पूर्व के विकास में इनका अहम योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि, जहां कोई नहीं जाता था, ऐसे दुर्गम क्षेत्रों में भी प्रवासी राजस्थानी विशेषकर मारवाडी व्यापारी पहुंचे हैं. ओम बिरला ने यह बात मंगलवार को उनसे मिलने आए असम के नए मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा से कही. उन्होंने कहा कि, असम और उत्तर-पूर्व में बडी संख्या में प्रवासी राजस्थानी रहते हैं और क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक प्रगति में इनकी अहम भूमिका रही है. कोरोना के कठिन दौर में भी इन्होंने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया है. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि, प्रवासी राजस्थानियों के हितों का संरक्षण मुख्यमंत्री सरमा ने बिरला को आश्वस्त किया कि, असम में प्रवासी राजस्थानियों को उद्योग और व्यापार के लिए सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराएंगे.