चिकन व अंडे अच्छे से पकाकर खाओ
बर्ड फ्लू के खतरे को रोकने केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के लिए जारी किये दिशानिर्देश

नई दिल्ली./दि.7 – कोरोना महामारी के दरमियान देश में अपना पांव पसार रहे बर्ड फ्लू का खतरा रोकने के लिए केंद्र सरकार ने बुधवार को सभी राज्यों के लिए दिशानिर्देश जारी किये है. केरल, राजस्थान, मध्यप्रदेश तथा हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू ने मुर्गियां व बदकों के साथ ही सैकडों पंछियों की जान लेने के बाद केंद्र सरकार व्दारा इस खतरे की स्थिति पर ध्यान केंद्रीत करते हुए राजधानी दिल्ली में एक अलग नियंत्रण कक्ष स्थापन किया गया है. यात्री पंछियों के माध्यम से फ्लू का संक्रमण होने की बात बताते हुए सरकार ने नागरिकों को सावधान किया है. डरने की जरुरत नहीं है बल्कि संतकर्ता बरतने की आवश्यकता है, ऐसा बताते हुए चिकन-अंडे खाने के शौकीनों ने चिकन और अंडे को अच्छे से पकाकर ही खाना चाहिए, ऐसी सलाह भी दी.
30 सितंबर 2020 को देश को बर्ड फ्लू से मुक्त घोषित किया था. लेकिन आज बर्ड फ्लू अपना सिर उठाने के कारण अब चिंता व्यक्त की जा रही है. केरल, राजस्थान, मध्यप्रदेश तथा हिमाचल प्रदेश इन चार राज्यों की 12 जगहों पर फ्लू के जंतू का प्रादुर्भाव होने के कारण सैकडों मुर्गियां, बदक, कौवा आदि पंछियों की मौत होने से खलबली मच गई है.