देश दुनिया

गोमूत्र पीने से नहीं होता कोरोना संक्रमण

बीजेपी सांसद का दावा

नई दिल्ली/दि. 17 – अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाली बीजेपी नेता और सांसद साध्वी प्रज्ञा एक बार फिर कोरोना पर दिए बयान से चर्चा में हैं. भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ने दावा किया कि वह कोरोना से संक्रमित इसलिए नहीं हुईं क्योंकि वह नियमित रूप से गोमूत्र का सेवन करती हैं. साध्वी प्रज्ञा ने ये बयान रविवार को भोपाल के बैरागढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा, “अगर हम गोमूत्र लेते हैं, तो यह फेफड़ों के संक्रमण को ठीक करता है. मैं इसे नियमित रूप से लेती हूं. यही कारण है कि मैं सुरक्षित हूं, कोरोना मुझे संक्रमित नहीं कर सका.” उन्होंने घर पर सभी को गाय रखने की भी हिमायत की. कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘हम सभी को गाय को घर पर रखना चाहिए.” उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र में एक करोड़ पौधे लगाने की भी शपथ ली. यह पहली बार नहीं है जब साध्वी ने दावा किया है कि गोमूत्र से गंभीर बीमारी ठीक हो जाती है. अप्रैल 2019 में, साध्वी ने दावा किया था कि गोमूत्र और पंचयागवी ने उनके कैंसर को ठीक करने में मदद की थी. उन्होंने सभी नागरिकों से गोमूत्र लेने की अपील करते हुए कहा था, “मैं नियमित रूप से गोमूत्र और पंचगव्य (गाय उत्पादों का मिश्रण) लेती हूं. इससे मेरा कैंसर ठीक हो गया.”

Related Articles

Back to top button