नई दिल्ली/दि.१५.- मणिपुर सरकार ने कोरोना संक्रमण की वजह से राज्य में 31 अगस्त तक पूर्ण लॉडाउन लगाने का फैसला किया है. इससे पहले सिक्किम और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों ने भी 31 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया था.
यहां बता दें कि देश के दूसरे हिस्सों की तरह मणिपुर में भी कोरोना वायरस का कहर है. कोरोना वायरस को रोकने के लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं. अब सरकार एक बार फिर लॉकडाउन की ओर लौटी है. इसलिए सरकार ने 31 अगस्त तक लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. इस दौरान पहले जिस तरह लॉकडाउन था, उसी तरह से अस्पताल, मेडिकल स्टोर खुलेंगे। इसके साथ ही अन्य जरूरी सेवाओं पर प्रतिबंध नहीं होगा. इसके अलावा हर तरह के बाजार और दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगे. सरकारी और प्राइवेट दफ्तर भी बंद रहेंगे.
मणिपुर में अब तक 4 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना वायरस की रफ्तार अभी थमी नहीं है. कुल केसों की संख्या 25,26,193 लाख हो चुकी है. फिलहाल 6,68,220 लाख कोरोना केस ऐक्टिव हैं, वहीं 18,08,937 लाख लोग इससे ठीक हो चुके हैं. अबतक 49,036 लोगों को इस वायरस की वजह से जान गंवानी पड़ी है.