देश दुनिया

चार कृषि कामगारों को कोरोना का संक्रमण

शरद पवार का बारामती में है गोविंद बाग आवास

बारामती/दि.२१– वरिष्ठ नेता शरद पवार के मुंबई स्थित सिलवर ओक के बाद बारामती के गोविंद बाग निवास पर भी कोरोना की एंट्री हो चुकी है. गोविंद बाग के चार खेतहर कामगारों को कोरोना का संक्रमण होने की जानकारी सामने आयी है. तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज खोमणे ने इसकी पृष्ठी कर दी है. गोविंद बाग में खेतीबाड़ी का काम करनेवाले ३ पुरूष और एक महिला को कोरोना का संक्रमण हुआ है. यहां बता दें कि गणेशोत्सव की शुरूआत २२ अगस्त से होनेवाली है. इसी पृष्ठभूमि पर कोरोना का संक्रमण टालने के लिए पुलिस प्रशासन ने सावर्जनिक गणेशोत्सव पर पाबंदी लगा दी है. इससे पहले ही बारामती में स्थित शरद पवार के गोविंद बाग आवास में खेतहर मजदूरों को कोरोना का संक्रमण होने की बात सामने आने से सनसनी मच गई है.

Back to top button