देश दुनिया

‘कोरोना की वैक्सीन नहीं और सबसे कम है जीडीपी, क्या केंद्र सरकार देगी जवाब’

PM मोदी पर तंज कसते हुए बोले राहुल गांधी

नई दिल्ली/दि. 22 – कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना महामारी से निपटने को लेकर केंद्र सरकार के ऊपर लगातार हमलावर हैं. इस उन्होंने शनिवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कोरोना की वैक्सीन नहीं, सबसे कम जीडीपी है और कोराना से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. भारत सरकार की क्या प्रतिक्रिया है और पीएम रोते हैं. वायनाड के सांसद ने विश्व बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु द्वारा साझा किया गया एक चार्ट ट्वीट किया, जिसमें भारत की वार्षिक जीडीपी वृद्धि और प्रति मिलियन जनसंख्या पर कोविड-19 मौतों के आंकड़े दिखाए गए. चार्ट को साझा करते हुए कौशिक बसु ने ट्वीट किया कि भारत को दोनों मामलों में चार्ट में सबसे नीचे देखना चौंकाने वाला था. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था पर नवीनतम आंकडे़ वाले चार्ट में भारत को ढूंढना चौंकाने वाला था. यह दुनिया के सबसे बड़े टीका उत्पादकों में से एक है और 6 साल पहले तक यह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक था. चार्ट ने दिखाया गया है साल 2020 में भारत की वार्षिक जीडीपी वृद्धि माइनस 8.0 फीसदी थी. वहीं, यह भी बताया गया है कि 21 मई तक भारत में प्रति एक मिलियन लोगों पर 212 मौतें दर्ज की हैं.

  • राहुल ने ब्लैक फंगस को लेकर भी सरकार पर साधा निशाना

इससे पहले राहुल गांधी ने देश में ब्लैक फंगस के बढ़ रहे मामलों को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘मोदी सिस्टम के कुशासन’ के कारण कोरोना महामारी के साथ यह बीमारी आई है. उन्होंने ट्वीट किया कि मोदी सिस्टम के कुशासन के चलते सिर्फ़ भारत में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस महामारी है. टीके की कमी तो है ही, इस नयी महामारी की दवा की भी भारी कमी है. कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा कि इससे जूझने के लिए प्रधानमंत्री ताली-थाली बजाने की घोषणा करते ही होंगे.

Related Articles

Back to top button