
वाशिंगटन/दि.२- कोरोना वायरस (Covid-19) से पूरी दुनिया जूझ रही है. यह खतरनाक वायरस पहले से ही किसी बीमारी से जूझ रहे लोगों पर ज्यादा असर डाल रहा है. अब एक नए अध्ययन में पाया गया है कि मोटापे से पीडि़त लोगों के लिए कोरोना बड़ा खतरा बन रहा है. ऐसे लोग गंभीर रूप से संक्रमित हो सकते हैं.
पूर्व के अध्ययनों से यह पहले ही जाहिर हो चुका है कि कोविड-19 और मोटापा के बीच गहरा संबंध होता है. शोधकर्ताओं ने यह जानने के लिए नया अध्ययन किया है कि गंभीर रूप से संक्रमित मोटे लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्यून सिस्टम) पर कोरोना वायरस का क्या प्रभाव पड़ता है. इन पीडि़तों में किस तरह का नतीजा सामने आता है. अमेरिका के यूटी साउथ वेस्टर्न मेडिकल सेंटर के शोधकर्ता जैम अल्मैंडोज ने कहा, मोटापे से पीडि़त लोगों को कोविड-19 असमान रूप से प्रभावित कर रहा है. ऐसे लोगों में जटिलताओं और मौत का ज्यादा खतरा पाया जा रहा है.
इस अध्ययन के नतीजों को ओबेसिटी सोसाइटी की दो से छह नवंबर तक चल रही सालाना बैठक में पेश किया जाएगा. इससे पहले एंडोक्रिनोलॉजी पत्रिका में छपे एक अध्ययन में यह पाया गया था कि मोटापा के चलते कोरोना संक्रमण की प्रतिक्रिया में प्रतिरक्षा प्रणाली अति सक्रिय हो सकती है. इसके चलते वायरस से मुकाबले में मुश्किलें बढ़ सकती हैं. जबकि एक अन्य अध्ययन में यह बताया गया था कि मोटापे से पीडि़त कोरोना रोगियों में गंभीर संक्रमण पाया जा रहा है. सामान्य कोरोना मरीजों की तुलना में इन पीडि़तों में मौत का उच्च खतरा हो सकता है.