
नई दिल्ली/दि.११ – देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 400 से ज्यादा नए केस सामने आए. बीते दो महीने में आज कोरोना के सबसे ज्यादा नए केस मिले.
गुरुवार को राजधानी में 409 कोरोना केस मिले. इससे पहले 8 जनवरी को 444 केस आए थे. दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या दो हजार के पार पहुंच चुकी है. यहां एक्टिव मरीजों आंकड़ा 2020 पर पहुंच गया है. 22 जनवरी को यह संख्या 2060 थी.
दिल्ली में होम आइसोलेशन का आंकड़ा भी अब एक हजार के पार पहुंच गया है. राजधानी में 1028 मरीज घर पर इलाज करा रहे हैं. सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में रिकवरी दर में धीमी गिरावट भी दर्ज हो रही है. सिर्फ मार्च के महीने में रिकवरी दर में 0.09 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है.
वहीं एक्टिव कोरोना मरीजों की दर 0.31 फीसदी हो गई है. जबकि कोरोना संक्रमण की दर 0.59 फीसदी हो गई है. साथ ही रिकवरी दर 98 फीसदी से नीचे आ गई है. दिल्ली में कोरोना से रिकवरी दर 97.98 फीसदी है, जो कि 23 जनवरी के बाद सबसे कम है. 23 जनवरी को रिकवरी दर 97.99 फीसदी पर थी.
देश की राजधानी में 24 घंटे में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई. इस तरह से मौत का कुल आंकड़ा 10,934 पर पहुंच गया है. दिल्ली में कोरोना केसों का कुल आंकड़ा 6,42,439 है.
यहां पिछले 24 घंटे में 286 मरीज ठीक भी हुए हैं. इस तरह से कुल रिकवर हुए मरीजों का आंकड़ा 6,29,485 पर पहुंच गया है. दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.7 फीसदी है, जबकि कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 592 है.
वहीं, 24 घंटे में 69,810 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,30,81,513 पर पहुंच गया है. जिनमें RT-PCR टेस्ट की संख्या 42,187 है और एंटीजन टेस्ट की संख्या 27,623 है.
गौरतलब है कि दिल्ली में 8 मार्च को कुल एक्टिव कोरोना मरीज़ो की संख्या 1730 थी, 9 मार्च को 1812 थी, 10 मार्च को 1900 और 11 मार्च को एक्टिव मरीज़ो की संख्या बढ़कर 2020 हो गयी है. आंकड़ों का आंकलन करें तो दिल्ली में महज़ 4 दिन में एक्टिव केस में 290 कोरोना मरीज़ों की बढ़त हुई है.