नई दिल्ली दि १५ . महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) संक्रमण के 61,695 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 53,335 लोग इलाज पाकर स्वस्थ हुए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में राज्य में 349 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है. दूसरी ओर में मुंबई में संक्रमण के 8,217 नए केस आए हैं. मायानगरी में 49 लोगों की मौत हुई है, जबकि 10,097 लोग इलाज पाकर स्वस्थ हुए हैं. मुंबई में संक्रमण के कुल मामले 5,53,159 हैं, जबकि 85,494 एक्टिव केस हैं. एएनआई ने महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से कहा है कि राज्य में कुल 36 लाख 39 हजार 855 केस हैं, जबकि 29 लाख 59 हजरा 056 लोग इलाज पाकर स्वस्थ हुए हैं. मरने वालों का आंकड़ा 59,153 है और एक्टिव केस कुल 6,20,060 हैं.
-
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान
दूसरी ओर दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सप्ताहांत में कर्फ्यू लगाने समेत कई पाबंदियों की बृहस्पतिवार को घोषणा की. इस दौरान मॉल, जिम, स्पा और सभागार बंद रहेंगे. बुधवार को एक दिन में सर्वाधिक 17,282 नये मामले सामने आने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि रेस्तरांओं के भीतर बैठकर खाना खाने की अनुमति नहीं होगी और सिनेमाघर में भी केवल 30 प्रतिशत दर्शक ही जा सकेंगे. केजरीवाल ने कहा कि सप्ताहांत के कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाएं और विवाह समारोह प्रभावित नहीं होंगे और विवाह कार्यक्रमों में शामिल होने वालों को पास जारी किए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि अस्पताल, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा जाने वालों को भी पास जारी किये जाएंगे. केजरीवाल सरकार पहले ही 30 अप्रैल तक दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू कर चुकी है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अस्पतालों में बिस्तरों की कमी नहीं है और कोविड मरीजों के लिए अब भी 5,000 बेड उपलब्ध हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि बड़े पैमाने पर बिस्तर उपलब्ध कराने के लिए प्रयास जारी हैं.
-
उत्तर प्रदेश में बढ़ा नाइट कर्फ्यू
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के जिलों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. ये कर्फ्यू 2000 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले वाले जिलों में लागू होंगे. कर्फ्यू का नया समय रात 8 बजे से सुबह के सात बजे तक होगा. ये जिले हैं, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर शहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ और गोरखपुर हैं.
-
24 घंटे में संक्रमण के 2,00,739 मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में भारी वृद्धि हो रही है तथा एक दिन में सामने आए संक्रमण के नए मामलों में से 80.76 प्रतिशत मामले इन्हीं राज्यों से हैं. भारत में महामारी के नए मामलों में वृद्धि लगातार जारी है और स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2,00,739 मामले सामने आए हैं.
-
एक्टिव केस में 43.54 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र से
मंत्रालय ने कहा कि इस अवधि में महाराष्ट्र में महामारी के सर्वाधिक 58,952 मामले सामने आए हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 20,439 और दिल्ली में 17,282 नए मामले सामने आए हैं. भारत में वर्तमान में उपचाराधीन मामलों की संख्या 14,71,877 है जो कुल मामलों का 10.46 प्रतिशत है. उपचाराधीन मामलों की संख्या में पिछले 24 घंटे में कुल 1,06,173 मामलों की वृद्धि हुई है. मंत्रालय ने कहा कि देश में कुल उपचाराधीन मामलों में से 67.16 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल से हैं. इसने कहा कि देश में उपचाराधीन कुल मामलों में से 43.54 प्रतिशत मामले अकेले महाराष्ट्र से हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में महामारी को शिकस्त दे चुके लोगों की संख्या इस समय 1,24,29,564 है जिनमें से 93,528 लोग पिछले 24 घंटे में ठीक हुए हैं. इसने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से एक दिन में 1,038 लोगों की मौत हुई है और मौत के 82.27 प्रतिशत मामले 10 राज्यों से हैं.