देश में कोविड केस 49.30 लाख पर पहुुंचे
-
बीतेे 24 घंटे में दर्ज हुए 83,809 नए मामले आए सामने
-
1,054 संक्रमितों की हुई मौत
नई दिल्ली/दि.१५-देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 49 लाख के चिंताजनक आंकड़े को पार कर चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों (सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक) 83,809 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 49,30,236 पहुंच गई है. देश में इस वक्त 9,90,061 मरीज एक्टिव अवस्था में है. यानि की या तो इनका इलाज अस्पताल में चल रहा है या फिर यह डॉक्टरों के दिशा-निर्देशों के चलते होम आइसोलेशन में हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में इस खतरनाक वायरस की वजह से 1054 की मौत हुई है तथा 79,292 मरीज़ ठीक हुए है. कुल मृतकों की संख्या जहां 80,776 हो गई है तो वहीं इस वायरस को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या 38,59,399 हो गई है.
ICMR के अनुसार देश में अब तक 5,83,12,273 लोगों की कोरोना की जांच की जा चुकी है तो वहीं पिछले 24 घंटों में 10,72,845 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.