देश दुनिया

मुंबई में कोरोना का विस्फोट, 10,000 के पार कोविड केस

दो की मौत

नई दिल्ली/दि०४– देश में कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है, हालात बिगड़ते जा रहे हैं, ओमिक्रॉन के केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं. मुंबई में कोरोना के केस 10,000 के पार पहुंच गए हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 10860 कोरोना केस दर्ज किए गए हैं, वहीं दो लोगों की मौत हो गई है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगले कुछ दिनों में गंभीर मामले होंगे और उन संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता होगी. वहीं दिल्ली में इस हफ्ते से वीकेंड कर्फ्यू लागू हो सकता है. आज ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनोज तिवारी ने भी सूचना दी कि उन्हें कोरोना हो गया है, मतलब ये कि कोरोना तेजी से फैल रहा है, मगर लापरवाहियां कम नहीं हो रही हैं.

Related Articles

Back to top button