देश दुनिया
राज्यसभा चुनाव में लागू नहीं होगा युवाओं को 50 प्रतिशत कोटे का फैसला
नई दिल्ली/दि.28 – उदयपुर के नव संकल्प शिविर में कांग्रेस ने 50 साल से कम आयु वाले नेताओं को चुनाव और संगठन में 50 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही थी. इस शिविर के बाद ज्यादातर युवा नेताओं के मन में उम्मीद जागी थी कि राज्यसभा चुनाव में भी पार्टी 50 प्रतिशत कोटा युवाओं को देगी. कांग्रेस के हिस्से में 11 राज्यसभा सीटें आ रही हैं, लेकिन आलाकमान के नजदीकी सूत्रों के मुताबिक फिलहाल युवाओं को मौका नहीं दिया जाएगा. फैसला संगठन में लागू होगा.
अर्थात ब्लॉक, जिला, प्रदेश कार्यकारिणी से लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में 50 साल से कम आयु वाले युवाओं को 50 प्रतिशत कोटा दिया जाएगा. जहां तक लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारी का सवाल हैं, इसकी शुरुआत 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद से की जा सकती है.