देश दुनिया

मनी लॉंड्रिंग मामले में दीपक कोचर को लिया हिरासत में

प्रवर्तन निदेशालय ने कसा शिकंजा

नई दिल्ली/दि.७– कारोबारी और आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर (Deepak Kochhar) को प्रवर्तन निदेशालय ने कथित मनी लांड्रिंग मामले (Alleged money laundering)में गिरफ्तार किया है. बैंक और वीडियोकॉन ग्रुप के बीच हुई डील को लेकर यह गिरफ्तारी की गई है. दीपक कोचर से सोमवार दोपहर से इस मामले में पूछताछ की जा रही थी, बाद में रात में उन्हें अरेस्ट कर लिया गया. गौरतलब है कि जांच एजेंसी ने पिछले साल की शुरुआत में चंदा कोचर, उनके पति दीपक और वीडियोकॉन ग्रुप के वेणुगोपाल धूत के खिलाफ प्रिवेंंशन ऑफ मनी लांडरिंग एक्ट के अंतर्गत आपराधिक मामला दर्ज किया था.आईसीआईसीआई बैंक की ओर से मंजूर 1875 करोड़ रुपये के लोन में कथित अनियमितता को लेकर यह मामला दर्ज किया गया था.केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई ने पिछले साल, आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन ग्रुप के एमडी वेणुगोपाल धूत के खिलाफ एक नोटिस जारी कर उनके विदेश जाने पर रोक लगा दी थी. यह कदम इसलिए उठाया गया था ताकि वीडियोकॉन ग्रुप के लिए 1875 करोड़ रूपये के कर्ज को मंजूरी देने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी देश छोड़कर भाग नहीं पाएं.

Related Articles

Back to top button