नई दिल्ली./ दि. 7– राज्यसभा में बुधवार को निजी मेडिकल कॉलेज में शुल्क के नियम निश्चित किए जाए, ऐसी मांग की गई. शुन्यकाल के दौरान कांग्रेस नेता जयराम रमेश व अन्य सदस्यों ने यह मुद्दा उपस्थित किया. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढाने की मांग की.
जयराम रमेश ने कहा कि देश के सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में से सिर्फ 53 प्रतिशत सरकारी मेडिकल कॉलेज है और अन्य निजी कॉलेज है. सरकार ने 2017 में एनएमसी विधेयक लाया था. जिसमें निजी मेडिकल कॉलेज में 40 प्रतिशत से अधिक जगहों के लिए शैक्षणिक शुल्क और अन्य शुल्क विनियमन करने राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग का प्रावधान किया था.