सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों को मुफ्त वाईफाई सुविधा मुहैया कराएगी दिल्ली सरकार

नई दिल्ली/दि.२९ – आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने मंगलवार को बताया कि सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए मुफ्त वाईफाई उपलब्ध कराने के लिए हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे.
चड्ढा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह फैसला ‘किसानों के सेवादार अरविंद केजरीवाल’ ने किया है.
उन्होंने कहा, ”हमलोग चाहते हैं कि किसान अपने परिवार के साथ संपर्क में रहें. हमने फ्री वाईफाई हॉटस्पॉट के लिए कुछ जगहों की पहचान की है. यह अरविंद केजरीवाल और पार्टी की तरफ से एक पहल है. उन्होंने कहा कि पहला हॉटस्पॉट एक-दो दिन में लगा दिया जाएगा। मांग होने पर और हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे.
आप नेता ने कहा, प्रत्येक वाईफाई हॉटस्पॉट 100 मीटर का दायरा कवर करेगा. किसानों ने इलाके में इंटरनेट की सीमित उपलब्धता की शिकायत की थी जिसके बाद यह कदम उठाया गया है.
चड्ढा ने कहा, हम इसकी शुरुआत सिंघू बॉर्डर से कर रहे हैं, लेकिन मांग होने पर हम इसका विस्तार अन्य सीमाओं (जहां किसान प्रदर्शन कर रहे वहां) पर भी करेंगे तथा ऐसे और हॉटस्पॉट लगाएंगे.