देश दुनिया
पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे की सजा दिल्ली हाइकोर्ट ने निलंबित की
कोयला घोटाला मामले में मिली थी सजा
नई दिल्ली/दि.२७ – कोयला घोटाला मामले में सजा पाए पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे की सजा दिल्ली हाइकोर्ट ने निलंबित कर दिया है. हाईकोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. अगली सुनवाई 23 नवबंर को होगी. गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे ने अपनी सजा को निलंबित करने के लिए निचली अदालत के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. दरअसल स्पेशल कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे को 1999 में झारखंड में एक कोयला कंपनी को अवैध रूप से आवंटित करने के लिए तीन साल की जेल की सजा सुनाई थी.