नई दिल्ली/दि.16– भारतीय आर्युविज्ञान संशोधन परिषद (आयसीएमआर) तथा पैनेसिया बायोटेक द्बारा डेंगू के लिए टीका विकसित किया गया है. जिसमें टीके को लेकर तीसरे चरण की वैद्यकीय जांच शुरू की गई र्है. जल्द ही डेंगू के लिए देश में टीका उपलब्ध होगा. पैनेसिया बायोटेक द्बारा स्वदेशी टेट्रा वेलेंट डेंगू टीका डेंगीआर विकसित किया जा रहा है. यह टीका डेंगू पर कारगर सिध्द होगा. ऐसा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा. तीसरे चरण की जांच बुधवार को हरियाणा के रोहतक में रहनेवाले पहले व्यक्ति को टीका लगाकर की गई.
आयसीएमआर के सहयोग से पैनेसिया बायोटेक की ओर से 18 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेश अंतर्गत आनेवाले 19 क्षेत्रों में जांच की जायेगी. जिसमें 10, 335 से भी अधिक स्वास्थ्य स्वयंसेवकों का सहभाग रहेगा. नागरिकों को डेंगू की बीमारी से बचाने के लिए सरकार कटिबध्द है. जिसमें सरकार द्बारा टीका विकसित करने का निर्णय लिया गया. विश्वस्तर पर हुई वैद्यकीय जांच में सकारात्मक परिणाम सामने आया. वर्तमान में टीका विकसित करने में देश सबसे आगे है. जल्द ही डेंगू पर मात करनेवाला टीका देश में उपलब्ध होगा.