देश दुनियामुख्य समाचार

एक-दो दिन में ‘वंचित’ को मिलेगा नया चुनावी चिन्ह

मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मिले प्रकाश आंबेडकर

* पसंदीदा चुनाव चिन्हों की सूची सौंपी
नई दिल्ली/दि.22– वंचित बहुजन आघाडी के नेता एड. प्रकाश आंबेडकर ने आज देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार से दिल्ली स्थित केंद्रीय निर्वाचन भवन में भेंट की और वंचित बहुजन आघाडी के लिए नये चुनाव चिन्हों की सूची पेश की. जिसके चलते अगले एक-दो दिनों में वंचित बहुजन आघाडी को नया चुनावी चिन्ह मिल जाएगा.

बता दें कि, महाराष्ट्र की कुल 48 संसदीय सीटों में से कम से कम 6 सीटे वंचित बहुजन आघाडी के लिए मांगी थी. परंतु महाविकास आघाडी द्वारा वंचित आघाडी को केवल 4 सीटे ही देने की बात कही गई. जिसके बाद आंबेडकर ने कांगे्रस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र भेजकर कहा था कि, वंचित बहुजन आघाडी द्वारा कांग्रेस को 7 सीटों पर समर्थन दिया जाएगा. ऐसे में यह उत्सुकता देखी जा रही है कि, क्या उन 7 सीटों के अलावा अन्य सीटों पर वंचित बहुजन आघाडी द्वारा अपने उम्मीदवार खडे किये जाएंगे. चूंकि वंचित आघाडी को चुनाव में अपने प्रत्याशी खडे करने हेतु निर्वाचन आयोग से चुनाव चिन्ह हासिल करना होगा. ऐसे में इसके लिए प्रकाश आंबेडकर ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से दिल्ली में मुलाकात करते हुए उन्हें अपने पसंदीदा तीन चुनाव चिन्ह वाली सूची सौंपी. जिसमें गैस सिलेंडर, सीटी व रोड रोलर इन चुनाव चिन्हों का समावेश है. ऐसे में अब इन तीनों चुनाव चिन्हों में से अगले एक-दो दिनों के दौरान वंचित बहुजन आघाडी को कौनसा चुनाव चिन्ह मिलता है, इसकी ओर सभी की निगाहे लगी हुई है.

Related Articles

Back to top button