
* 2022 की घटनाओं की मीमांसा
बारामती/दि.31- राकांपा सर्वेसर्वा शरद पवार ने आज बारामती में मीडिया से बातचीत में कहा कि सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है. हम यह बात लगातार कह रहे हैं. अनिल देशमुख और संजय राऊत के बारे में यह दिख गया है. जिन लोगों को जेल में डाला गया, उनके खिलाफ कुछ नहीं मिला. न्याय देवता ने भी यही कहा है. पिछले वर्षभर से सत्ता के दुरुपयोग कर जन प्रतिनिधियों को जेल भेजा गया. जिससे सरकार का दृष्टिकोण गलत होने की बात न्यायालय के माध्यम से देश के सामने आ गई. सरकार ने इससे सबक सीखने की अपेक्षा है.
पवार ने कहा कि खेती के लिए 2022 अच्छा बीता. अच्छी बरसात होने से खेती समृद्ध हुई. अधिकांश लोगों की क्रय शक्ति बढ़ती है. किसान सफल रहा तो देश के अन्य घटकों के भी अच्छे दिन आते हैं. व्यापार और उद्योग बढ़ते हैं. बीता वर्ष उद्योगों के लिए भी ठीक रहा. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत बड़ा निर्यातक बनकर उभरा. सत्ता में कोई भी हो, अर्थव्यवस्था मजबूत करने राजकीय मतभेद दरकिनार करने पड़ते हैं. देश की अर्थव्यवस्था सुधारने पर सभी को साथ देना चाहिए. पवार ने आरोप लगाया कि संसद में विपक्ष को दबाया जा रहा है. बोलने नहीं दिया जा रहा. सत्ताधारी पार्टी की यही भूमिका है. सदन में हंगामा मचाना और अपनी मनमर्जी करना दुर्भाग्य से यह कितने दिन चलेगा, इस बात का विचार विपक्ष को भी करना चाहिए. फरवरी में बजट प्रस्तुत होगा. सत्तारुढ़ दल को संसद का मान रखकर भूमिका लेने का आवाहन पवार ने किया.