नई दिल्ली/दि.३ – देश की मुलभूत सुविधाओं में दीर्घकालीन निवेश को प्रोत्साहन देने हेतु केंद्र सरकार ने नई विकास वित्त संस्था यानी डीएफआर के गठन की योजना बनायी जा रही है. इस आशय का संकेत केंद्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी द्वारा दिया गया है.
हाल ही में भारत स्थित अमरीकन चेंबर ऑफ कॉमर्स की 29 वीं वार्षिक सर्वसाधारण बैठक को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने उपरोक्त बात कही. साथ ही कहा कि, देश में मुलभूत सुविधाओं के विकास हेतु बहुत जल्द 100 लाख करोड से अधिक रूपयों की लागतवाली प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना का राष्ट्रीय प्रारूप भी घोषित किया जायेगा.