देश दुनिया

DMRC को हुआ 1,609 करोड़ रुपये का नुकसान

कोरोना संकट में मेट्रो बंद होने का असर

नई दिल्ली/दि.१७ – आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण मेट्रो सेवाओं के बंद होने से दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) को 1,609 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं 22 मार्च से बंद हो गई थी और यह सात सितंबर से आंशिक रूप से बहाल हुईं। 12 सितंबर को मेट्रो सेवा पूरी तरह बहाल हो गई.पुरी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ”डीएमआरसी ने सूचित किया है कि कोविड-19 के मद्देनजर मेट्रो सेवाओं को बंद होने से उसे 1,609 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. उन्होंने कहा कि डीएमआरसी ने अपने कर्ज की किस्तों का भुगतान तय अवधि के मुताबिक ही किया है.

Back to top button