देश दुनिया

मार्च एंडिंग तक ‘डीएनडी एप’

ट्राय के सचिव वी.रघुनंदन की घोषणा

नई दिल्ली/दि.22– अनावश्यक कॉल से दूरी बनाना आसान हो इसके लिए दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने (ट्राय) टू नॉट डिस्टर्ब डीएनडी यह एप भले ही तैयार की, किंतु इसमें दोष अथवा बग्ज पाए जाने पर वह निरूपयोगी साबित हो रहे है. इस एप के दोष हटाने के लिए ट्राय ने अब कमर कसी है. डीएनडी एप निर्दोष कर आगामी मार्च तक यह एप सभी एन्ड्राईड फोन के लिए उपलब्ध होगी, यह घोषणा ट्राय के सचिव वी. रघुनंदन ने की है. डीएनडी एप से अनावश्यक और गुमराह करने वाले कॉल पहचानना तथा ऐसे कॉल आने पर ट्राय को इस बारे में संदेश भेजना मोबाइल इस्तेमालकर्ता को संभव होता है. लेकिन फिलहाल तकनीकी दोष के कारण डीएनडी इस्तेमाल नहीं कर सकते, ऐसी स्थिति है. इस बात को ध्यान में रखते हुए वी.रघुनंदन ने यह एप फिर से सभी क्षमता के साथ मार्च तक इस्तेमाल कर सकते है, यह आश्वासन दिया. ट्रूकॉलर द्वारा आयोजिक एक कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. डीएनडी एप में सुधार करने के लिए ट्राय ने एक एजन्सी नियुक्त की है. यह एजन्सी बग्ज को दूर करने का काम कर रही है. डीएनडी के दोष को खोज निकालने के लिए वोडाफोन, आयडिया नेटवर्क पर तानला नामक एजन्सी कार्यरत है. लेकिन केवल एकही एजन्सी डीएनडी के सभी पहलुओं का अभ्यास कर इसमें के दोष निवारण के लिए पर्याप्त नहीं, यह बात रघुनंदन ने मंजूर की.

आने वाले समय में कृत्रिम बुद्धिमत्ता की चुनौती रहेगी. इस प्रणाली से किसी व्यक्ति के आवाज की हूबहू नकल करना अथवा प्रतिकृति बनाना आसान हुआ है.
-अ‍ॅलन मामेदी, सीईओ, ट्रूकॉलर

Related Articles

Back to top button