देश दुनिया

सोयाबीन के आयात को मंजूरी न दे सरकार

सांसद प्रताप जाधव की किसानों के हित में मांग

नई दिल्ली/ दि.15 – बुलढाणा के सांसद प्रताप जाधव ने मंगलवार को लोकसभा में सोयाबीन के आयात को केंद्र सरकार मंजूरी न दे ऐसी मांग की. सांसद जाधव ने लोकसभा में किसानों के हित में मुद्दा उठाते हुए कहा कि, इस साल सोयाबीन की फसल भले ही कम हुई है किंतु बजार में सोयाबीन की फसल को अच्छे दाम मिलने से किसानों को दो पैसे ज्यादा मिलने की उम्मीद है. लिहाजा सरकार से अनुरोध है कि अगर सोयाबीन के आयात को मंजूरी देने के बारे में कोई कदम उठाने जा रही है तो उसे तब तक रद्द किया जाए तब तक किसानों का सोयाबीन बाजारों में बिक नहीं जाता.
सांसद जाधव ने किसानों से संबंधित इस मुद्दें को लोकसभा में उठाते हुए कहा कि इस बार सोयाबीन को एमएसपी से थोडा ज्यादा दाम मिल रहा है. किंतु पॉल्ट्री फार्म असो. ने पशु संवर्धन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला को एक ज्ञापन सौंपकर सोयाबीन का आयात किए जाने की मांग की है. साथ ही सोयाबीन के दाम बाजारों में घटाने का आग्रह किया है इस पर सांसद जाधव ने कहा कि किसान पिछले दो सालों से परेशानियों का सामना कर रहे है. भारी बारीश के चलते सोयाबीन की फसल कम हो गई है लेकिन बाजार में सोयाबीन का दाम ज्यादा होने से किसानों को थोडा लाभ मिल सकता है इसलिए सोयाबीन के आयात को लेकर सरकार कोई कदम न उठाए.

Related Articles

Back to top button