देश दुनिया

किसी भी उम्र में बनेंगे डॉक्टर

नीट-यूजी में उम्र सीमा खत्म

नई दिल्ली/दि.10– देश में चिकित्सा शिक्षा के शीर्ष नियामक निकाय राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने स्नातक मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) के लिए अधिकतम आयुसीमा हटा दी है. अब तक सामान्य वर्ग के उम्मीदवार की आयुसीमा 25 वर्ष और आरक्षित वर्ग के लिए 30 वर्ष थी.
आयोग ने कहा, वर्ष 2022 में होनेवाली नीट परीक्षा से यह नियम लागू हो जाएगा. न्यूनतम उम्र 17 वर्ष रहेगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस संबंध में आयोग से राय मांगी थी. आयोग ने कहा है कि, अधितमक उम्र सीमा नहीं होनी चाहिए. इससे पहले कुछ लोगोें ने कोर्ट में अर्जी थी कि पढाई की उम्र नहीं होती. मेडिकल एज्युकेशन से जुडे एक अधिकारी ने बताया, इस फैसले से खास असर नहीं पडेगा, क्योंकि ऐसे लोगों की संख्या चार-पांच सौ से ज्यादा नहीं होगी. हां, यह जरूर हो सकता है कि मेडिकल कोचिंग चलानेवाले लोग परीक्षा में बैठे ताकि प्रश्नपत्र का पैटर्न आसानी से समझ सकें. दरअसल, नीट परीक्षा में स्टूडैंटस् को प्रश्नपत्र नहीं दिया जाता.

Back to top button