सार्वजनिक वायफाय के जरिए आर्थिक व्यवहार न करें
केंद्र के नागरिकों के लिए दिशा निर्देश जारी

नई दिल्ली/दि.28 – सार्वजनिक स्थल पर उपलब्ध रहे वायफाय नेटवर्क का इस्तेमाल कर आर्थिक लेन-देन और संवेदनशील जानकारी शेयर न करने के दिशा निर्देश केंद्र सरकार ने रविवार को नागरिकों को दिये है.
हवाई अड्डे, कॉफी शॉप व सार्वजनिक स्थल पर नि:शुल्क वायफाय सुविधा प्रदान की जाती है. लेकिन यहां से आपकी निजी और आर्थिक जानकारी चोरी होने का खतरा रहता है. इसमें से अनेक सार्वजनिक वायफाय नेटवर्क सुरक्षित नहीं है. हैकर्स व घोटालेबाज लोग आपको आसानी से निशाना बना सकते है, ऐसा केंद्र सरकार ने सूचित किया है. नागरिकों को सार्वजनिक वायफाय नेटवर्क पर बैंकिंग अथवा ऑनलाइन शॉपिंग जैसी संवेदनशील क्रिया न करने कहा है. डिजिटल सुरक्षा जनजागृति को मजबूती देने के लिए सीईआरटी-इन टीम ने अपने जनजागृति दिवस पर यह चेतावनी दी है. साइबर अपराधि असुरक्षित नेटवर्क आसानी से हैक कर सकते है. इस कारण यूजर्स का डेटा चोरी होना व आर्थिक नुकसान हो सकता है, ऐसा सीईआरटी-इन ने कहा है. इस कारण नागरिकों को इस सूचना का पालन करने सरकार ने कहा है.
* सेना के लिए चंदा मांने वाले संदेश से रहे सावधान
भारतीय सेना के अत्याधुनिकीकरण के लिए और युद्ध में जख्मी अथवा शहीद हुए सैनिकों के लिए विशेष बैंक खाते में चंदा जमा करने हेतु वॉट्सएप की दिशाभूल करने वाले संदेश के खिलाफ संरक्षण मंत्रालय ने रविवार को चेतावनी दी है. इस संदर्भ में मंत्रिंमडल ने पिछले कुछ समय में लिए निर्णय का उल्लेख किया है. अभिनेता अक्षयकुमार का नाम प्रमुख प्रवर्तक के रुप में दर्ज किया है. लेकिन इस संदेश के खाते की जानकारी गलत है. जिससे ऑनलाइल चंदे का अपमान होता है. इसलिए सावधानी बरतनी चाहिए और ऐसे फर्जी संदेश का शिकार न होने की बात मंत्रालय ने कही है.