देश दुनिया

तुअर व उडद की स्टॉकबाजी का संशय

अमरावती सहित अकोला, मुंबई, लातूर, सोलापुर रडार पर

नई दिल्ली दि.18– तुअर और उडद की संभावित कालाबाजारी को रोकने हेतु केंद्रीय ग्राहक सरक्षण मंत्रालय द्बारा कई ठोस कदम उठाए जा रहे है. जिसके तहत महाराष्ट्र के अमरावती, अकोला, मुंबई, लातूर व सोलापुर इन चार जिलों में रडार पर रखा गया है. दाल व्यापारियों द्बारा अपने पास रहने वाले स्टॉक की नियमित और पारदर्शक जानकारी नहीं देने पर अघोषित स्टॉक को जब्त करते हुए कडी कार्रवाई की जाएगी. ऐसी चेतावनी ग्राहक संरक्षण मंत्रालय द्बारा जारी की गई.
तुअर और उडद के स्टॉक की साप्ताहिक समीक्षा करने हेतु ग्राहक संरक्षण विभाग की अतिरिक्त सचिव निधी खरे की अध्यक्षता के तहत एक समिति स्थापित की गई है. साथ ही महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्यप्रदेश व तमिलनाडू इन चार राज्यों के करीब 10 शहरों में तुअर और उडद दाल के स्टॉक की हकीकत जानने हेतु विगत सप्ताह ग्राहक संरक्षण विभाग ने अपने 12 वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा था.

* व्यापारी व आयातकर्ता ने छिपाई जानकारी
महाराष्ट्र के अमरावती, अकोला, मुंबई, लातूर व सोलापुर सहित इंदौर, जबलपुर, कटनी, सालेम व चेन्नई आदि शहरों में अधिकारियों ने दाल मिल के मालिकों, व्यापारियों, आयातकर्ताओं व कस्टम अधिकारियों सहित राज्य सरकार के अधिकारियों से चर्चा की. इस दौरान यह बात सामने आयी कि, कुछ दाल व्यापारियों व आयातकर्ताओं द्बारा स्टॉक को लेकर जानकारी छिपाई जा रही है.

* चेन्नई बंदरगाह से तुअर दाल की आयात
दाल के बाजारों को भेंट देकर व्यापारियों से चर्चा करने वाले वरिष्ठ अधिकारी के साथ ग्राहक संरक्षण विभाग के सचिव रोहितकुमार सिंह की बैठक हुुई. जिन्हें बताया गया कि, तेलंगणा, राजस्थान, आंध्रप्रदेश व कर्नाटक के व्यापारियों द्बारा चेन्नई बंदरगाह के जरिए तुअर दाल की आयात की जाती है.

* दाल हुई महंगी
विगत 1 वर्ष के दौरान तुअर दाल के दालों में करीब 15 फीसद वृद्धि हुई है. जिसके चलते ग्राहकों की जेब पर काफी बोझ पडा है. महाराष्ट्र में गत वर्ष अप्रैल माह के दौरान तुअर दाल के भाव 9 हजार 125 रुपए प्रति क्विंटल थे. जो इस वर्ष अप्रैल माह में 10 हजार 500 रुपए प्रति क्विंटल हो गए है. इस वर्ष सर्वाधिक 88 फीसद दरवृद्धि बिहार में हुई है. वहीं मध्यप्रदेश मेें 33 फीसद तथा कर्नाटक में 23 फीसद दरवृद्धि हुई है.

Back to top button